Khatiyan Online Kaise Nikale (Direct Link) : बिहार में पुराने से पुराने जमीन का खतियान ऑनलाइन, ऐसे निकले -2024

Khatiyan Online Kaise Nikale : बिहार में रहने वाले सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से अब आप घर बैठे हैं अपना जमीन का खतियान ऑनलाइन के द्वारा पुराना से पुराना डाउनलोड कर सकते हैं। Khatiyan Online Kaise Nikale यह सोच रहे हैं तो आप सभी अब घर बैठे बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माध्यम से आप अब अपना खतियान ऑनलाइन के माध्यम से ही निकाल सकते हैं

जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार सरकार के द्वारा अब आंचल अभिलेख भवन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

खतियान ऑनलाइन निकाल सकते हैं?

बिहार के रहने वाले सभी मूल निवासियों के लिए एक नई पहल हो सकती है क्योंकि राजस्व एवं भूमि सुधार बिहार सरकार के द्वारा अब भू मानचित्र के माध्यम से अपना खतियान ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं जिसे आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से भी निकाल सकते हैं जिसके लिए आप सभी को bhuabhilekh.bihar.gov.in के माध्यम से अपना खतियान को ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

Khatiyan Online Kaise Nikale
Khatiyan Online Kaise Nikale

खतियान Online निकालने के लिए जरूरी कागजात?

यदि आप भी खतियान ऑनलाइन के माध्यम से निकलना चाहते हैं तो आप सभी bhuabhilekh.bihar.gov.in के माध्यम से अपना खतियान निकाल सकते हैं जिसके लिए आप सभी को इन कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी – 

  • आधार कार्ड 
  •  मोबाइल नंबर 
  • खाता संख्या 
  • खेसरा संख्या 
  • रकबा 
  • रैयत का नाम 
  • मौजा का नाम 
  • हल्का का नाम 
  • जमीन का विवरण

ऑनलाइन से खतियान कब से कब तक का निकलेगा?

यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा अपना खतियान निकालना चाहते हैं तो आप bhuabhilekh.bihar.gov.in के माध्यम से अपना खतियान निकाल सकते हैं जिसमें आप 1960 से लेकर अभी तक का सभी खतियानों को biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से भू अभिलेख भू मानचित्र के माध्यम से भी निकाल सकते हैं। बिहार जमीन खतियान निकालने में आप सभी को बिहार में अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा डिजिटल तरीका से निकल जाने की शुरुआत कर दी गई है। 

Khatiyan Online Kaise Nikale 2024?

अब आप घर बैठे हैं बिहार biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार के किसी भी जमीन का खतियान ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं bhuabhilekh.bihar.gov.in जिसमें आप सभी को भू मानचित्र के माध्यम से अपना खतियान डाउनलोड कर सकते हैं जिसको लेकर आप 1960 से लेकर 2024 तक का खतियान ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि आप जो है आप किसी भी व्यक्ति का खतियान ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आप सभी को एक PDF दिया जाता है जी PDF के तौर पर आप अपना खतियान निकाल सकते हैं।

How To Download Online Khatiyan?

यदि आप बिहार के मूल निवासी और आप अपनी जमीन का खतियान bhuabhilekh.bihar.gov.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार डाउनलोड करें – 

  • Khatiyan Online Kaise Nikale के लिए सबसे पहले  biharbhumi.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं 
  • इसके बाद “भू-मानचित्र” ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर “Public LOGIN” ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर New Registration Sign Up”” ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपने “Personal Details” तथा “User ID” को डालकर अपना साइन अप करें। 
  • फिर अपना “Mobile number” दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें फिर “OTP” को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Document Types में खतियान ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर अपना “ऑफिस नाम दर्ज करें, जिला दर्ज करें, आंचल दर्ज करें, मौज नाम दर्ज करें ,थाना नंबर दर्ज करें, और अपना खाता खेसरा नंबर से दर्ज” करके सर्च बटन पर क्लिक करें
  • फिर आप सभी के सामने आपका PDF देखने को मिल जाएगा
  • जिसमें  View PDF ऑप्शन पर क्लिक करें

Bihar Khatiyan

  • इसके बाद आपके सामने आपका खतियान देखना को मिल जाएगा 

डायरेक्ट लिंक 

भू-मानचित्र Click Here
New User Registration Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

 यदि आप भी बिहार के मूल निवासी और बिहार में भूमि खतियां ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो आप सभी भू अभिलेख और biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन के द्वारा अब डाउनलोड कर सकते हैं जिसको लेकर आप सभी को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है जिसको लेकर अब ऑनलाइन के द्वारा ही खतियान डाउनलोड होना शुरू हो चुके हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप इस लेख में जानकारियां दी गई है जरिया लेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो ऑनलाइन खतियान डाउनलोड करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel