Aadhar Card Address Change Online 2024 : यदि आपके पास भी आधार कार्ड है और आप भारत के मूल निवासी हैं और आप अपने आधार कार्ड में Address, पति का नाम या Father Name के जगह पर पति का नाम डालना चाहते हैं क्योंकि आपकी हाल ही में शादी हुई है या आप बाहर रह रहे हैं
और अब आप सोच रहे हैं कि गांव के एड्रेस को अपने आधार कार्ड में चेंज कैसे करें तो आप सभी के लिए अच्छी खबर है क्योंकि UIDAI के माध्यम से आधार कार्ड में पता चेंज करने के लिए आपको आधार सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप अपने घर बैठे हैं uidai.gov.in के माध्यम से ही अपने आधार कार्ड में Address/पता को सुधार कर सकते हैं।
Aadhar Card Address Change Online 2024?
आधार में अब एड्रेस चेंज करने के लिए आधार सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि UIDAI के माध्यम से Address/पता चेंज करने के लिए आप सभी को uida.gov.in के माध्यम से घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में Address/पता चेंज कर सकते हैं या आप एक महिला है पर आपकी शादी हाल ही में हुई है
और आप अपने आधार कार्ड में पिता के जगह पर पति का नाम और अपने मायके के जगह पर ससुराल का Address डालना चाहते हैं तो आप सभी अपने आधार कार्ड में पता/Address को uidai.gov.in के माध्यम से मात्र 10 मिनट में सुधार कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी को ₹50 की राशि लगेगी।
Aadhar Card Address Change Required Document?
अगर आप आधार कार्ड बनवाए हुए हैं और आप अपने आधार कार्ड में uidai.gov.in के माध्यम से पता/Address को सुधार करना चाहते हैं तो आप सभी को इन कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार से लिंक( मोबाइल नंबर )
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Aadhar Card Photo Update 2024 (Direct Link) : आधार कार्ड में मनचाहा फोटो Update या Change करें ऑनलाइन, ऐसे से Step by Step
Aadhar Card Address Change 2024 में कितना पैसा लगता है?
यदि आप अपने आधार कार्ड में Address/पता को सुधार करना चाहते हैं तो आप सभी uidai.gov.in के माध्यम से अपने Address/पता को सुधार कर सकते हैं जिसमें आप सभी को ₹50 की राशि ऑनलाइन के द्वारा Debit Card, Credit Card, UPI के माध्यम से uidai.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड में Address/पता को सुधार कर सकते हैं इसके बाद आप सभी को एक Receiving दे दिया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Aadhar Card Mobile Number Update 2024 (Direct Link) : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या Correction ऑनलाइन, ऐसे करें Step by Step
आधार कार्ड में शादी के बाद पता कैसे बदले?
यदि आप भी एक महिला हैं और आपकी शादी हाल ही में हुई है और आपका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है और आप अपने आधार कार्ड में Address/पता को बदलना करना चाहते हैं तो आप सभी बड़े ही आसानी तरीके से uidai.gov.in के माध्यम से मात्र ₹50 में घर बैठे अपने आधार कार्ड में Address/पता को चेंज कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी को कहानी आधार सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है।
जिसके लिए आप सभी के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है यदि आधार नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर या कॉमन सर्विस सेंटर या (CSC Center) पर जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं।
How To Change Aadhar Card Address 2024?
यदि आप अपने आधार कार्ड में Address/पता को चेंज करना चाहते हैं तो uidai.gov.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार अपने आधार कार्ड में पता/Address को चेंज करें-
- आधार कार्ड में पता/Address को चेंज करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं
- इसके बाद “My Aadhaar” ऑप्शन में Aadhaar Update ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Login विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर अपना Aadhaar Number, Captcha दर्ज करके Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अपना OTP दर्ज करने के बाद Login बटन पर क्लिक करें।
- फिर Address Online Updates ऑप्शन पर क्लिक करें?
- इसके बाद अपने पति/पिता का नाम और New Address को दर्ज करते हुए
- अपने Address Proof को Uploads करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें।
- फिर अपना ₹50 की राशि को पेड़ करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने Address अपडेट का Receiving देखने को मिल जाएगा
- इसके बाद आप सभी के आधार कार्ड में एड्रेस 7 दिनों के भीतर अपडेट कर दिया जाएगा।
डायरेक्ट लिंक |
|
Book an Appointment | Click Here |
Online Aadhar Link Mobile Number | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आपके पास भी आधार कार्ड है और आप अपने आधार कार्ड में Address/पता को सुधार करना चाहते हैं या आप एक महिला है और आपकी शादी हाल ही में हुई है और अपने Address में पिता के जगह पर पति का नाम और Address अपने ससुराल का डालना चाहते हैं तो आप सभी uidai.gov.in के माध्यम से घर बैठे अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन के जरिए Address अपडेट कर सकते हैं यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपने आधार कार्ड में Address को ऑनलाइन के द्वारा चेंज करना चाहते हैं।