Train Ticket Book Kaise Kare Mobile Se : IRCTC से ट्रेन टिकट बुक ऐसे करें, मात्र 5 मिनट में

Train Ticket Book Kaise Kare Mobile Se : यदि आप भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं या सफर करने वाले हैं और आप सोच रहे हैं कि घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए Train Ticket Book Kaise Kare Mobile Se तो आप सभी IRCTC के माध्यम से घर बैठे अपना रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। जिसमें आप सभी को मात्र 10 मिनट का समय लगता है और अपना टिकट ऑनलाइन के जरिए irctc.co.in के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। 

Train Ticket Book Kaise Kare Mobile Se?

भारतीय रेलवे के द्वारा वैसे लोग जो ट्रेन से सफर करना चाहते हैं या वह ट्रेन से सफर करते हैं तो आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए रेलवे टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं जिसको लेकर भारतीय रेलवे के द्वारा एक नए पोर्टल के साथ ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा भारत के सभी व्यक्तियों को दिया जाता है जो की irctc.co.in के माध्यम से

आप अपना रेलवे टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं। जिसमें आप सभी General, Ladies, Lower Berth, Senior Citizen, Person with Disability, Duty Pass, Tatkal Ticket, Premium Ticket जैसी सभी टिकट ऑनलाइन के जरिए irctc.co.in के माध्यम से अपना टिकट घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए बुक कर पाएंगे।

Train Ticket Book Kaise Kare Mobile Se
Train Ticket Book Kaise Kare Mobile Se

Train Ticket Book करने के लिए जरूरी कागजात?

भारतीय रेलवे के द्वारा यदि आप अपना ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप सभी को इन महत्वपूर्ण कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप irctc.co.in के माध्यम से अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे – 

  • Aadhar card 
  • Mobile Number 
  • email id 
  • Name 
  • Date of Birth 
  • Age 

इन्हें भी पढ़ें (Read Also) Tatkal Ticket Booking Kaise Kare : IRCTC से तत्काल टिकट Confirmed Book 5 मिनटों में, ऐसे करें

Train Ticket Cancellation Charges?

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा अगर आप irctc.co.in के माध्यम से खुद से ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आप सभी को यह बात ध्यान में रखना है कि आप को First AC में ट्रेन टिकट कैंसिल करने में 240 रुपए चार्ज लिए जाते हैं जबकि Second AC में ₹200 चार्ज करते हैं और वही Third AC में आप सभी को ₹180

जबकि AC Third Chair/Economic में ₹120 करते हैं जबकि Sleeper Class में आप सभी को ₹60 काटे जाते हैं जो कि आप सभी को सफर करने से 48 घंटा पहले ट्रेन ट्रेन को Canceled करना होता है यदि आप 48 घंटे के बाद ट्रेन को Canceled करते हैं तो आप सभी को 50% तक का चार्ज लिया जाता है वहीं अगर चार्ट बनने के बाद अगर आप प्रेग्नेंट टिकट कैंसिल करते हैं तो भी आप सभी को 50% का चार्ज लिया जाएगा।

Train Ticket Status?

भारतीय रेलवे के द्वारा अगर आप अपना टिकट बुक कर चुके हैं और आप ट्रेन की स्थिति को जानना चाहते हैं तो आप सभी इंडियन रेलवे के द्वारा जारी किए गए Indianrail.gov.in के माध्यम से अपना PNR नंबर दर्ज करके अपने ट्रेन की स्थिति के बारे में जान सकते हैं।

क्योंकि इंडियन रेलवे पैसेंजरों के लिए PNR Enquiry के लकार पोर्टल पर लिंक भी दिए गए हैं, जिस लिंक पर अपना PNR नंबर दर्ज करेंगे और सर्च बटन प्रति क्लिक करेंगे तो आप सभी के सामने आपकी ट्रेन की स्थिति देखने को मिल जाती है।

Train Ticket Status
Train Ticket Status

How To Train Ticket Booking Online?

भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं जिसको लेकर भारतीय रेलवे के द्वारा irctc.co.in वेबसाइट को लांच किया है जिसमें आप अपना E-Ticket बुक करके भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। जिसे आप सभी इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप ट्रेन टिकट बुक करें- 

  • ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले irctc.co.in पर जाएं?
  • इसके बाद Book Ticket विकल्प पर क्लिक करे

irctc Train Ticket Book

  • फिर आप “Form, DD/MM/YYYY, TO, All Class, General सिलेक्ट करते हुए Search बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर जिस भी ट्रेन में टिकट बुक करना है और जो Class में Select करें और Book Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपना IRCTC ID तथा Password और Captcha दर्ज करके Sign In ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपना Name, Aadhaar Number, Age दर्ज करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना Payment करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें 
  •  फिर आप सभी का टिकट ऑनलाइन के जरिए बुक हो जाएगा

डायरेक्ट लिंक 

BOOK TICKET Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

 यदि आप भी IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन के जरिए बुक कर सकते हैं जिसको लेकर irctc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक होना शुरू हो चुका है इसके बारे में इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां बताई गई है यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो IRCTC से अपना टिकट बुक करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel