Bihar Krishi Input Anudan Payment status Check 2024 : किसानों के खाते में ₹45000 राशि आना शुरू बिहार कृषि इनपुट पैसा स्थिति, यहां से चेक करें

Bihar Krishi Input Anudan Payment status Check 2024 : वैसे लोग जिन्होंने बिहार Krishi Input अनुदान 2024 को लेकर अपना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 6 अक्टूबर 2024 से लेकर अपना आवेदन कर रखे हैं जिसको लेकर कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा इस योजना को चलाया गया जिसके अंतर्गत लाखों किसानों ने अपना आवेदन किया हुआ है जो की dbtagriculture.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन को लिया गया इसको लेकर सभी किसानों के खाते में 200 करोड रुपए की राशि प्रावधान की गई थी

जिसके तहत बाढ़ राहत फसल क्षतिपूर्ति को आवेदन को लेकर जितने भी लोगों ने अपना आवेदन किया हुआ था जिसमें से 16 जिलों में बाढ़ के कारण धान, मक्का, केला सहित अन्य फसलों की बर्बादी हुई थी जिसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा फसल क्षेत्र के लिए 8500 प्रति हेक्टर दिए जाने की बात कही गई थी जिसको लेकर आवेदन जितने लोगों ने अपना आवेदन किया है उन सभी का पैसा आना शुरू हो चुका है।

Bihar Krishi Input Anudan Payment status Check 2024?

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार कृषि इनपुट का पैसा 101 करोड रुपए की राशि का स्थानांतरण दिवाली से पहले सभी किसानों के खाते में दिए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है जिसको लेकर सभी किसानों के खाते में आज 101 करोड रुपए की राशि भेजी जाने शुरू हो चुके हैं यदि आपने भी अपना आवेदन बिहार कृषि इनपुट अनुदान को लेकर किया हुआ था 16 जिलों में कराए गए थे उन सभी के खाते में पैसे आने शुरू हो चुके हैं जैसे आप dbtagriculture.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप चेक करें।

Bihar Krishi Input Anudan Payment status Check 2024
Bihar Krishi Input Anudan Payment status Check 2024

Bihar Krishi Input Anudan 2024 Required Document?

बिहार में कृषि इनपुट के लेकर आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 6 अक्टूबर 2024 से शुरू की गए जिसमें सितंबर 2024 में हुई वर्षा पाठ एवं गंगा तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के फल स्वरुप बाढ़ से क्षतिग्रस्त खरीफ फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ किसानों के बैंक खाते में देने को लेकर आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी जिसके लिए इन कागजातों के साथ अपना आवेदन कर सकते थे-

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक पासबुक 
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र 
  • फोटो 
  • जमीन का रसी
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर 

How To Apply Bihar Krishi Input Anudan 2024?

बिहार में कृषि इनपुट के लेकर आवेदन की प्रक्रिया को 6 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किया गया था जिसे सभी लोगों ने बिहार के आधिकारिक वेबसाइट state bihar.gov.in/krishi/citizen home.html के माध्यम से अपना आवेदन किए हुए हैं या आप DBT in Agriculture के आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन इस प्रकार से कर सकते हैं- 

  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं 
  • इसके बाद “Agriculture Input Anudan 2024” ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना Registration Number दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें 
  • फिर अपने सभी documents की जानकारियां तथा Documents को Uploads करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आपके आपके सामने आवेदन का रिसीविंग देखने को मिल जाएगा। 

Bihar Krishi Input 2024 Payment District Wise List

How To Check Bihar Krishi Input Anudan Status 2024?

बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा आज 29 अक्टूबर 2024 को 101 करोड रुपए की राशि का हस्तानांतरण बिहार कृषि इनपुट 2024 से 25 को लेकर किया गया है जिसमें सभी किसानों के खाते में आज 101 करोड रुपए की राशि भेजे गए हैं जिसे आप dbtagriculture.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप चेक करें- 

  • Bihar Krishi Input Anudan Payment status Check 2024 करने के लिए सबसे पहले अधिकारी की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं 
  • इसके बाद “स्थिति एवं प्रिंट” ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर आपको Agriculture Input Online 2024-25 Print विकल्प ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आपके सामने एक New  Page खुलेगा 
  • उसमें अपना Registration Number तथा Application Status ऑप्शन को Select करें और Search बटन पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने आपका Payment Status देखने को मिल जाएगा।

डायरेक्ट लिंक 

Status Check Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

वैसे किस जो Bihar Agriculture Input Anudan Amount को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उन सभी किसानों को बताते चले कि आज बिहार कृषि इनपुट पैसे को सभी किसानों के खाते में भेजे जाने शुरू है हो चुके हैं यदि आप भी अपना पैसा स्थिति चेक करना चाहते हैं तो आपके माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप चेक करें यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन किसानों को शेयर करें जो Bihar Krishi input online application किए हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel