Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate 2024 : मोबाइल से जमीन रसीद ऑनलाइन खुद से ऐसे काटे, यहां से बिना लॉगिन किए

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate 2024 : बिहार सरकार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा Bhulekh 2024 मैं घर बैठे आप सभी biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से आप सभी अपना किसी भी जमीन का लगान रसीद घर बैठे काट सकते हैं जिसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा Bhulekh के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अब आप बिना किसी ID Password या बिना लॉगिन क्या आप अपना भुगतान कर सकते हैं

जिसमें आप सभी को Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate 2024 मैं तो आप सभी घर बैठे ही ऑनलाइन के जरिए biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से अपना जमीन का लगन भुगतान कर सकते हैं जिसके बाद आप सभी का रसीद ऑनलाइन के द्वारा ही दिया जाता है।

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate 2024?

वैसे लोग जो बिहार के जमीन का मलिक आना हक रखते हैं उन्हें अपनी जमीन का रसीद हर साल कटवाने की आवश्यकता होती है इसमें कई बार अचानक से इन रसीद की जरूरत पड़ सकती है जिसमें आप सभी को कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है और किसी भी दफ्तर का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है

क्योंकि biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से आप अपना किसी भी जमीन का रसीद खुद से काट सकते हैं क्योंकि Bhulekh के माध्यम से यदि आप अपना रसीद ऑनलाइन के द्वारा काटते हैं तो आप सभी को किसी भी ID तथा Pasword की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि आप इसे बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन के द्वारा काट सकते हैं। 

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate 2024
Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate 2024

Bihar Jamin राशिद ऑनलाइन काटने के लिए जरूरी कागजात?

Bihar Jamin Rasid ऑनलाइन काटने के लिए आप सभी को biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से इन महत्वपूर्ण कागजातों के साथ आप अपना रसीद स्टेप बाय स्टेप कट सकते हैं- 

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • खाता संख्या 
  • खेसरा संख्या 
  • भाग संख्या 
  • वर्तमान पृष्ठ संख्या
  • रैयत का नाम 
  • जमाबंदी संख्या
  • रैयत का पूरा पता 

Bihar Jamin Rasid?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बिहार के ऐसे व्यक्ति जिनके पास जमीन है और आप अपना जमीन का रसीद ऑनलाइन लगन भुगतान करके काट सकते हैं जिसको लेकर Bhulekh के आधिकारिक वेबसाइट bhulagan.bihar.gov.in के माध्यम से आप अपना जमीन का रसीद काट सकते हैं

जिसको लेकर आप सभी को अपना रसीद काटने के लिए (जिला, अंचल, हल्का का नाम, मौजा का नाम, भाग संख्या, पृष्ठ संख्या वर्तमान, रैयत का नाम, प्लॉट नंबर, खाता नंबर, जमाबंदी संख्या) इन महत्वपूर्ण जानकारियां को दर्ज करते हुए अपना जमीन का रसीद biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से घर बैठे काट सकते हैं।

How To Bihar Jamin Rasid Kate 2024?

बिहार जमीन का रसीद ऑनलाइन के द्वारा घर बैठे काट सकते हैं। क्योंकि बिहार में भूमि रशीद को आसानी से biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप अपने किसी भी जमीन का रसीद ऑनलाइन काटे- 

  • Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate 2024 मैं काटने के लिए सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं 
  • इसके बाद भू-लगान ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद “ऑनलाइन भुगतान करें” ऑप्शन पर क्लिक करें 

Bhulekh

  • फिर अपना जिला, अंचल, हल्का, मौजा तथा जमाबंदी संख्या और Captcha दर्ज करके खोज ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर चयन करें ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, Address, रैयत का नाम दर्ज करें और इसके बाद भुगतान करें ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना भुगतान सफलतापूर्वक करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आप सभी के सामने भुगतान रसीद देखने को मिल जाएगा।

डायरेक्ट लिंक 

भू-लगान Click Here
Bihar Jamin Survey Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और आप अपने किसी भी जमीन का रसीद ऑनलाइन के द्वारा काटना चाहते हैं तो आप सभी घर बैठे इसे काट सकते हैं जिसको लेकर biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से भू-लगान ऑनलाइन के द्वारा भुगतान करके अपना रसीद कैसे कटेंगे इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन के द्वारा काटना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel