Land Record Se Khatiyan Kaise Nikale : यदि आप भी बिहार के मूल निवासी है तो आप सभी को बता दें कि बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आप सभी Land Record के माध्यम से ही अब आप अपना बिहार जमीन का खतियान निकाल सकते हैं जिसके लिए biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से सभी लोग अब अपना बिहार भूमि खतियान को ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं।
जिसके लिए बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आप सभी को ऑनलाइन के द्वारा ही खतियान निकाले जाने की सुविधा को चालू किए गए हैं जो कि डॉक्टर दिलीप जायसवाल जो की Department of Revenue and Land Reforms Government of Bihar के तहत चालू किया गया है।
Land Record खतियान निकलता है या नहीं?
जैसे कि आप सभी को पता है कि बिहार में biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन के द्वारा दाखिल खारिज आवेदन कर सकते हैं तथा जड़ी पंजी देख सकते हैं या अपना ऑनलाइन ही रसीद काट सकते हैं इसके साथ-साथ अब biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से अब ऑनलाइन के द्वारा ही खतियान को भी निकाल सकते हैं जिसकी शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत आप अपने खाता खेसरा तथा नाम के अनुसार अपना खतियान निकाल सकते हैं।
Land Record Bihar से खतियान निकालने में क्या कागजात लगेंगे?
बिहार में भूमि सर्वे अभी चल रही है जो की dls.bihar.gov.in के माध्यम से शुरू की गई है जिसमें सभी लोगों को खतियान की आवश्यकता पड़ रही है इसको लेकर सभी लोग अब ऑनलाइन के द्वारा ही खतियान निकालना चाहते हैं तो आप सभी biharbhumi.gov.in के माध्यम से इंकागजातों के साथ अपना खतियान निकाल सकते हैं।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- खाता संख्या
- खेसरा संख्या
- रैयत का नाम
Land Record Se Khatiyan Kaise Nikale?
जो भी लोग बिहार के मूल निवासी है तो आप सभी को बता दे कि बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा हाल ही में बिहार में भूमि सर्वे की शुरुआत की गई है जो की dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से चलाई जा रही है जिसमें सभी लोग ऑनलाइन करने में आप सभी को खतियान की आवश्यकता पड़ती है तो आप सभी घर बैठे ही biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से आप अपना खतियान निकाल सकते हैं। जिसकी शुरुआत बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा की गई है।
biharbhumi.bihar.gov.in से कब से कब तक का खतियान निकलता है?
जितने भी लोग बिहार के मूल निवासी हैं तो आप सभी को यह जरूर ख्याल आता होगा कि पुराने जमीन का खतियान कैसे निकाले, तथा मोबाइल से खतियान कैसे देख सकते हैं, वह बहुत सारे लोग सोचते हैं कि हम खतियान कैसे निकाले और PDF में उसे डाउनलोड कैसे करें, तो आप सभी को बताते चले कि biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से अब आप अपने मोबाइल फोन के जरिए अपने खतियान का PDF डाउनलोड कर सकते हैं
जिसमें आप बिहार के सभी जिलों का खतियान निकाल सकते हैं जो कि आपके बाप दादा पर दादा या पुराने से पुराने खतियान को भी ऑनलाइन के द्वारा निकाल पाएंगे जो कि आप लैंड रिकॉर्ड के द्वारा पुराने से पुराने खतियान को ऑनलाइन निकाल सकते हैं जिसकी शुरुआत बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा की गई है।
How To Download Khatiyan PDF Online?
जो भी लोग बिहार के मूल निवासी है और वह अपना पुराने से पुराने बाप दादा परदादा के नाम पर का खतियान डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप ऐसे डाउनलोड करें
- बिहार में किसी भी जमीन का खतियान डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद “अपना खाता” देखें ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक मैप खुलेगा उसमें अपने “जिला” को सेलेक्ट करें।
- फिर अगले मैप में अपने “अंचल” को सेलेक्ट करें।
- फिर अपना जमीन के अनुसार “मौजा” सेलेक्ट करें।
- फिर अपना “खाता” “खेसरा” “रैयत के नाम” तथा “समस्त “मौजे” के अनुसार खोजें बटन पर क्लिक करें.
- फिर आपके सामने आपका खाता देखने को मिलेगा उसमें “देखिए” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आपका खतियान देखना को मिल जाएगा।
अपना खतियान डाउनलोड : Click Here
Official Website : Click Here
निष्कर्ष:
जितने भी लोग बिहार के मूल निवासी हैं और वह अपने बाप दादा पर दादा या अपना खतियान ऑनलाइन के द्वारा निकालना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माध्यम से लैंड रिकॉर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बिहार में किसी भी जिले का खतियान निकाल सकते हैं इसके बारे में इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है कि आप Khatiyan Kaise Nikaleसकते हैं यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो ऑनलाइन Land Record Se Khatiyan Kaise Nikale चाहते हैं।
India