Aadhar Card Photo Update 2024 (Direct Link) : आधार कार्ड में मनचाहा फोटो Update या Change करें ऑनलाइन, ऐसे से Step by Step

Aadhar Card Photo Update 2024 : जैसे कि आप सभी को पता है कि आधार कार्ड एक 12 अंकों की पहचान संख्या है जिसमें भारत के सभी निवासी अपने बायोमेट्रिक और जनसंख्या उत्तर के आधार पर स्वेच्छा से प्राप्त कर सकते हैं इसकी शुरुआत 28 जनवरी 2009 को की गई थी जो की uidai.gov.in के माध्यम से आधार कार्ड की बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है जो की भारत सरकार के अंतर्गत यह पूरे भारत में अभी तक 137.9 करोड लोगों का 2023 के जनवरी के सर्वे के अनुसार बनाए जा चुके हैं।

लेकिन अभी भी वैसे आधार कार्ड धारक हैं जिनके आधार कार्ड में उनके बच्चे का फोटो लगा हुआ है या उनका फोटो 10 साल 15 साल पुराना हो गया है या वैसी महिलाएं जिनके फोटो शादी से पहले का है और वह अब अपना Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare तो आप बड़े ही आसानी तरीके से uidai.gov.in के माध्यम से आधार अपडेट करने का Appointment Book कर सकते हैं। 

Aadhar card में Photo Update?

यदि आपके पास भी आधार कार्ड है और अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर सकते हैं जिसके लिए UIDAI के माध्यम से Aadhar Card Me Photo Change करने को लेकर एक नए तरीके को लाया गया है जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे ही uidai.gov.in के माध्यम से अपना मनचाहा फोटो को अपने आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं जिसको लेकर अब एक uidai.gov.in के माध्यम से अपना Appointment Book कर करें अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करवा सकते हैं।

Aadhar Card Photo Update 2024
Aadhar Card Photo Update 2024

आधार कार्ड फोटो अपडेट ऑनलाइन 2024?

आप सभी को बताते चलें कि UIDAI के माध्यम से यदि अपना आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाते हैं तो आप सभी को अपने नजदीकी आधार केंद्र या वसुधा केंद्र (CSC Center) पर जाकर अपने आधार कार्ड में फोटो को ऑनलाइन अपडेट/चेंज करवाना पड़ता था लेकिन अब uidai.gov.in के माध्यम से घर बैठे अपने आधार कार्ड में मनचाहा फोटो को अपडेट करने के लिए Appointment Book कर अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने आधार सेंटर पर लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

आधार कार्ड फोटो चेंज डॉक्युमेंट?

यदि आप अपना आधार कार्ड में अपने पासपोर्ट साइज फोटो को अपडेट करना चाहते हैं तो आप सभी अपने नजदीकी वसुधा केंद्र या सीएससी केंद्र तथा आधार केंद्र के माध्यम से अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करवा सकते हैं फोटो अपडेट करवाने में आप सभी को कोई भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है जिसके लिए आपके पास सिर्फ आपका आधार कार्ड होना चाहिए जिसके जरिए अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करवा सकते हैं। 

Aadhar card photo Update Fees?

आप सभी को बता दें चले कि यदि आप आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट/चेंज करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर उसे अगर चेंज करवाते हैं तो आप सभी को ₹150 की राशि देनी होती है वहीं अगर आप uidai.gov.in के माध्यम से Appointment Book करते हैं तो आप सभी को मात्र ₹100 का Fees लगता है जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड में मात्र ₹100 में अपने फोटो को अपडेट/चेंज कर सकते हैं जिसके लिए uidai.gov.in के माध्यम से अपना अपॉइंटमेंट अभी बुककरें।

Aadhar Card Photo Rule?

आप सभी को बता दें कि यदि आप uidai.gov.in के माध्यम से अपने आधार कार्ड में फोटो को चेंज/अपडेट करते हैं तो आप सभी को इन बातों को ध्यान रखें-

  • आपका फोटो क्लियर होना चाहिए तथा Blurred और Dark नहीं होना चाहिए।
  • आप अगर आधार कार्ड में फोटो अपडेट करते हैं तो आपको पहले से खींचा हुआ फोटो अपडेट नहीं करना है। 
  • आधार कार्ड में फोटो अपडेट करते समय आप अपना आंख को Blink जरूर करें।
  • आप अपने आधार कार्ड में साल में तीन बार फोटो को अपडेट कर सकते हैं या 90 दिनों के भीतर एक बार अपने फोटो को अपडेट कर पाएंगे।
  • साथी UIDAI के द्वारा बताए गए जानकारी के अनुसार आप अपना आधार कार्ड में प्रत्येक 10 वर्ष पर अपना फोटो जरूर अपडेट करें।

How To Update Aadhar Card Photo 2024?

यदि आप आधार कार्ड में अपना फोटो को अपडेट करना चाहते हैं तो uidai.gov.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार Appointment Book करें जिसके द्वारा अपना आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर पाएंगे – 

  • आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं
  •  इसके बाद “My Aadhaar” के ऑप्शन में “Get Aadhar” ऑप्शन पर “Book a Appointment” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने City /Location में Aadhar center को Select करें और Proceed to Book Appointment” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर अपना Mobile Number तथा Captcha दर्ज करके Generated OTP ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना OTP दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर अपने आधार कार्ड से जुड़ी सभी Details को दर्ज करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने नजदीकी आधार केंद्र को सेलेक्ट करें। 
  • और जिस दिन का आधार सुधार करवाना चाहते हैं वह डेट सेलेक्ट करें। 
  • फिर अपना ₹50 का पेमेंट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर आपको आपके सामने Appointment का Receipt देखने को मिल जाएगा।

डायरेक्ट लिंक 

Book an Appointment Click Here
Home Page Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

 यदि आप भी अपने आधार कार्ड में मनचाहा फोटो को अपडेट करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारियां दी गई है कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में फोटो को अपडेट/चेंज कर सकते हैं यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों को शेयर करें जो आधार कार्ड में पुराने फोटो की जगह अपना नया फोटो अपडेट करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel