APAAR ID Card Online Apply (Direct Link) : मात्र 1 मिनट में अपार ID कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड, यहां से करें

APAAR ID Card Online Apply : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा पूरे देश भर में सभी छात्र व छात्राओं के लिए APAAR ID CARD बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है जो की “One Nation, One Student ID” के तहत बनाए जा रहे हैं जिसमें आप सभी को Automatic Permanent Academy Account Registry (APAAR) जोकि 2020 में शुरू किए गए हैं

जिसके तहत अपार कार्ड सभी को बनाना अनिवार्य है जिससे आप सभी के कॉलेज एवं स्कूलों में अभी सभी को APAAR ID Card Online Apply कर कर अपना अपार आईडी कार्ड घर बैठे बना सकते हैं जिसको लेकर आवेदन आप सभी apaar.education.gov.in के माध्यम से आप अपना APAAR ID card घर बैठे बना सकते हैं। 

APAAR ID Card क्या है?

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर अपार आईडी कार्ड क्या है तो आप सभी को बताते चले की अपार ID card क्या होता है APAAR यानी ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्टर कहा जाता है जो कि भारत सरकार के द्वारा एक पल है इसके तहत डिजिटल आईडी कार्ड सभी छात्र एवं छात्राओं को दिया जाता है जिसके तहत “One Nation, One Student ID” भी कहा जाता है।

जिसमें आप सभी को 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर मिलता है जिसके तहत आधार कार्ड तथा एजुकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां आप सभी को उसे कार्ड के तहत मिलती हैं। साथी साथ यदि आप अपार आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो घर बैठे apaar.education.gov.in के माध्यम से बना सकते हैं।

APAAR ID Card Online Apply
APAAR ID Card Online Apply

APAAR ID Card के फायदे?

वैसे छात्र एवं छात्राएं जो अभी पढ़ रहे हैं और उन सभी को सभी शैक्षिक विवरण के साथ अन्य रिकार्ड एक साथ अपार आईडी कार्ड में देखने को मिलते हैं जिसके तहत स्टूडेंट की शैक्षिक प्रगति और उससे द्वारा उपलब्ध की गई सभी जानकारियां APAAR ID Card मैं मिलते हैं जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो कि कुछ, इस प्रकार से – 

  • APAAR ID Card की सहायता से आप सभी को शैक्षणिक दस्तावेजों को हर एक जगह ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 
  • APAAR ID Card का उपयोग प्रवेश लेने या नौकरी तथा किसी भी सरकारी कॉलेज एवं स्कूल में उपयोग कर सकते हैं। 
  • APAAR ID Card में आपके द्वारा शैक्षिक सभी जानकारियां एक साथ रिकॉर्ड कर रखा जाता है। 
  • APAAR ID Card में एक 12 अंकों का नंबर दिया जाता है।

Also Reed More – ABC ID Card Online Apply (Direct Link) : मात्र 1 मिनट में ABC ID Card Download करें यहां से

APAAR ID Card के लिए Required Document?

छात्रों की शैक्षणिक कुंडली अब एक क्लिक में सभी को मिलेंगे जिसको लेकर APAAR ID Card बनाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है जिसमें से आप सभी को APAAR ID Card बनाने के लिए इन महत्वपूर्ण कागजातों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ, इस प्रकार से हैं- 

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • आधार से लिंक 
  • मोबाइल नंबर 
  • स्कूल, कॉलेज का रोल नंबर

APAAR ID Card?

अपार आईडी स्वचालित अस्थाई शैक्षणिक खाता पंजीकरण है जो की (ऑटोमेटेड परमानें एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) है जिसे APAAR भी कहा जाता है जिसमें 12 अंकों का पहचान प्रणाली दिया जाता है यह सरकार की ओर से शुरू किए जाने वाले “वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी” के अंतर्गत आता है जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चालू किए गए हैं इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा को पूरी जानकारी होती है जिसे आप ऑनलाइन के द्वारा DigiLocker App तथा apaar.education.gov.in के माध्यम से बना सकते हैं।

How To Apply APAAR ID Card Online?

APAAR ID Card Online बनाने के लिए सबसे पहले DigiLocker App तथा apaar.education.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप आवेदन करें- 

  • APAAR ID Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले गूगल ऐप प्ले स्टोर से DigiLocker App Install करें 

APAAR ID Card

  • इसके बाद DigiLocker Open करें 
  • और अपने Aadhaar Number तथा Mobile Number दर्ज कर DigiLocker Account बनाएं 
  • फिर अपना Mobile Number तथा Password डालकर DigiLocker App ओपन करें
  •  इसके बाद APAAR ID Card ऑप्शन पर क्लिक करें 

APAAR ID Card Online Apply

  • फिर अपने School ID Number दर्ज करें और Get Document ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने आपका APAAR ID Card देखने को मिल जाएगा 
  • जिसे आप APAAR ID Card Download तथा Save करके रख सकते हैं

डायरेक्ट लिंक 

Digilocker App Click Here Link Active 
Home Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

यदि आप भी भारत के मूल निवासी है और आप एक स्टूडेंट है तो आप सभी को APAAR ID Cardकैसे बनाना है इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्त के साथ शेयर करें जो अपना APAAR ID Card घर बैठे बनाना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel