Bihar Paramedical 1st Seat Allotment 2024 : वैसे छात्र वन छात्र है जो बिहार पैरामेडिकल में अपना ऐडमिशन को लेकर BCECE Para-Medical (PE/PM/PMM) Entrance Exam देने को लेकर आवेदन को 12 अप्रैल 2024 से लेकर 21 मई 2024 तक अपना आवेदन किए हुए थे जिसका एडमिट कार्ड 13 जुलाई 2024 को जारी किया गया जिसके बाद सभी छात्र मां छात्राएं अपने PEM एग्जाम को 22 जून 2024 को तथा PM/PM परीक्षा को 23 जून 2024 को दिया हुआ है
और सभी छात्रवण छात्राएं के परीक्षा परिणाम को 20 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया जिसके बाद सभी छात्रवण छात्राओं के काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी 21 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक लिया गया जिसके बाद Bihar Paramedical 1st Seat Allotment 2024 आज यानी 30 अक्टूबर 2024 को bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से आप सभी का प्रथम सिलेक्शन लिस्ट को जारी कर दिया गया है।
Bihar Paramedical 1st Seat Allotment 2024 Date?
बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग को लेकर आवेदन 21 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक दिए हुए सभी छात्रवण छात्राएं अब अपने प्रथम सिलेक्शन लिस्ट को लेकर इंतजार कर रहे थे तो आप सभी छात्रवण छात्राओं को बताते चले की bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से आप सभी का प्रथम सिलेक्शन लिस्ट को आज यानी 30 अक्टूबर 2024 को bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से प्रथम सिलेक्शन लिस्ट को जारी कर दिया गया है।
Bihar Paramedical Document Verification मैं क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?
यदि आपने भी BCECE Para-Medical (PE/PM/PMM) मैं अपना काउंसलिंग को लेकर आवेदन 21 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक किया हुआ था और आपका सिलेक्शन Bihar Paramedical 1st Round Allotment Letter मैं हो गया है तो आप सभी इन महत्वपूर्ण कागजातों के साथ अपना Document Verification की प्रक्रिया को पूरा करें –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बिहार पैरामेडिकल Rank Card
- Seat Allotment Letter प्रिंट Out
- 10वीं का मार्कशीट
- 10वीं का एडमिट कार्ड
- 12th का मार्कशीट
- 12th का एडमिट कार्ड
- 12th का Leaving Certificate (CLC)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
Bihar Paramedical 1st Seat Allotment 2024 ?
जितने भी लोग Bihar Combined entrance Competitive Exam Board (BCECE Board) के द्वारा अपना बिहार पैरामेडिकल कोर्स (PE/PM/PMM) को लेकर Bihar Paramedical 1st Merit List 2024 को आज 30 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है। जिसको लेकर Document Verification/Admission की प्रक्रिया को 9 नवंबर 2024 से लेकर 14 नवंबर 2024 तक रखा गया है
जिसको लेकर सभी छात्रवण छात्र हैं जिस भी कॉलेज में सिलेक्शन हुआ है उसे कॉलेज में जाकर अपना नामांकन तथा Document Verification की प्रक्रिया को अवश्य करवा। तथा अपने Bihar Paramedical First Round Seat Allotment Letter 2024 को bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
How To Check Bihar Paramedical 1st Seat Allotment 2024?
बिहार पैरामेडिकल 1st Seat Allotment Letter को (BCECE Board, Patna) के द्वारा आज 30 अक्टूबर 2024 को के माध्यम से Bihar Paramedical 1st Seat Allotment Letter Result 2024 को जारी कर दिया गया है जिसे आप सभी छात्र एवं छात्राएं bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप चेक करें-
- Bihar Paramedical 1st Seat Allotment 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के पर जाएं
- इसके बाद Click here to download Bihar Paramedical 1st Seat Allotment Letter 2024 ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना Roll Number तथा Password दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर आप Login Dashboard Page में चले जाएंगे
- उसमें आप सभी को 1st Seat Allotment Letter Result 2024 ऑप्शन पर क्लिक करें इ
- सके बाद आपके सामने आपका allotment letter देखने को मिल जाएगा।
- जिसे आप सभी Download तथा Print या Save करके रख सकते हैं
डायरेक्ट लिंक |
|
1st Seat Allotment (PE/PM/PMM) | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आपने भी बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग को 21 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक किया हुआ है और आप में प्रथम सिलेक्शन लिस्ट को लेकर इंतजार कर रहे थे तो आप सभी का प्रथम सिलेक्शन लिस्ट 30 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है जिसके लेकर इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां बताई गई है कि आप अपना प्रथम सिलेक्शन लिस्ट कैसे डाउनलोड करेंगे यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग को 2024 में किए हैं।