E Labharthi KYC Online 2024 : यदि आप भी बिहार के मूल निवासी है और आपको भी बिहार में पेंशन योजना का लाभ मिलता है जिसमें बिहार में विधवा पेंशन विकलांग पेंशन और 60 वर्ष पूरे होने के बाद पेंशन मिलता है तो आप सभी को पता है कि आप सभी का पैसा प्रत्येक 4 महीने पर दिया जाता है जिसमें सभी पेंशनधारी को ₹400 की राशि दिए जाते हैं जिसके तहत बहुत सारे लोगों का पैसा नहीं आ रहा है या उनका पैसा अभी तक नहीं आया है तो आप सभी को eKYC करने की आवश्यकता है जिसको लेकर E Labharthi KYC Online 2024 में शुरू कर दिए गए हैं
जिसको लेकर यदि आप पेंशन धारक हैं या आपको विकलांग पेंशन या विधवा पेंशन मिलता है तो आप सभी E Beneficiary e KYC तथा जीवन प्रमाण पत्र को जल्दी करवा ले वरना आप सभी का पेंशन बंद हो सकता है जिसको लेकर आप अपने नजदीकी Common Service Center, CSC Center या वसुधा केंद्र पर जाकर अपने e KYC को पूरा करवा सकते हैं अन्यथा आप इसे ब्लॉक, जिला के माध्यम से भी इसे E Labharthi KYC Online 2024 करवा सकेंगे।
Bihar e Labharthi KYC Online 2024?
वैसे लोग जो बिहार के मूल निवासी हैं तो उन सभी को बताते चले कि बिहार में e Labharthi KYC Online सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसके तहत बिहार सरकार के द्वारा वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन हर महीने ₹400 की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजे जाते हैं जिसको लेकर e Labharthi पेंशन को लेकर हर साल eKYC ऑनलाइन करवाना जरूरी होता है
इस योजना के तहत e Labharthi पेंशन e KYC करवा कर लाभार्थी अपने खाते में प्रत्येक महीने ₹400 की राशि प्राप्त करते हैं जिसमें Bihar e Labharthi पेंशन e KYC सभी जिला में शुरू कर दिए गए हैं जिसको लेकर आप अपने नजदीकी ऑनलाइन जन सेवा केंद्र तथा CSC Center या वसुधा केंद्र तथा प्रखंड कार्यालय एवं ब्लाक के माध्यम से अपना e KYC ई-लाभार्थी eKYC ऑनलाइन करवा सकते हैं।
Bihar e Labharthi ekyc Required Document?
वैसे लोग जो बिहार के मूल निवासी हैं जिसमें बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन ₹400 की राशि दिए जाते हैं जिसके तहत ई लाभार्थी पेंशन e KYC हर साल ऑनलाइन के द्वारा करवाने होती है इसको लेकर आप सभी के पास इन महत्वपूर्ण कागजातों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- लाभार्थी संख्या
- लाभार्थी का अकाउंट नंबर
- लाभार्थी का आधार जन्म तिथि
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर
Bihar e Labharthi Pension Kyc?
समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) बिहार सरकार के द्वारा e Labharthi पेंशन को चलाया जा रहा है जिसके तहत यदि आप अपना eKYC अभी तक नहीं किए हैं तो आप सभी elabharthi.bih.nic.in के माध्यम से अपना e KYC e Labharthi पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं जिसको लेकर आप सभी को ऑनलाइन e-Kyc करने में ₹5 का खर्च आता है
जिसे आप सभी अपने नजदीकी Common Service Center तथा वसुधा केंद्र के माध्यम से अपने e KYC को पूरा कर सकते हैं इसके बाद आप सभी को प्रत्येक महीने ₹400 की राशि विकलांग, विधवा और वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा।
How To eKyc E Labharthi Pension Online 2024?
ई लाभार्थी पेंशन e KYC ऑनलाइन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र तथा CSC Center या वसुधा केंद्र तथा प्रखंड कार्यालय एवं ब्लॉक पर जाना है और आप इस प्रकार अपना e KYC पूरा करें जो कि कुछ इस प्रकार से –
- E Labharthi KYC Online 2024 मैं ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाएं
- इसके बाद 2. e-Labharthi Link 2 (For CSC Login ) 3. e-Labharthi Link 3 (For CSC Login ) ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना CSC Login ID तथा Password दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद Biometric For e Labharthi Pension ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना Account Number, Aadhaar Number, Beneficiary ID दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद सभी Details को verify करते हुए Demography Auth ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना फिंगर लगाकर पूरा करें
- फिर ऑनलाइन के द्वारा ₹5 की राशि पेमेंट करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर आप सभी का eKYC सफलतापूर्वक हो जाएगा।
डायरेक्ट लिंक |
|
Home | Click Here |
e-Labharthi Link 2 (For CSC Login ) | Click Here |
e-Labharthi Link 3 (For CSC Login ) | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आप ही बिहार सरकार के द्वारा वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन हर महीने ₹400 राशि लेते हैं तो आप सभी को प्रत्येक वर्ष e KYC ई लाभार्थी के द्वारा करवाना अति आवश्यक है जिसको लेकर e KYC शुरू कर दिए गए हैं यदि आप अपना ई केवाईसी अभी तक नहीं किए हैं तो सबसे पहले आप सभी अपना e KYC elabharthi.bih.nic.in के माध्यम से घर बैठे करें जिसको लेकर इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने परिवार के लोगों के साथ जरूर साझा करें।