eShram One Stop Solution Portal : ई-श्रम One Stop पोर्टल से अब सभी योजनाओं का लाभ उठाएं, ऐसे करें Online रजिस्ट्रेशन

eShram One Stop Solution Portal : यदि आपने भी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत 26 अगस्त 2021 से की गई जिसको लेकर eshram.gov.in पोर्टल की शुरुआत की गई थी जिसके तहत आप सभी को सिर्फ ₹1000 की राशि ही मिलती थी लेकिन अब श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में eShram One Stop Solution Portal को लांच किया गया है

जो की 21 अक्टूबर 2024 को लांच किया गया जिसके तहत आप सभी को पता है कि ए-श्रम शुरू होने के बाद अभी तक 30 करोड़ से भी अधिक श्रमिकों ने नामांकन ई-श्रम पोर्टल पर किया हुआ है। जिसके तहत लाखों लोगों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिलने वाला है जिसे के लिए आप अभी अपना रजिस्ट्रेशन eshram.gov.in पर करें।

eShram One Stop Solution?

जैसे कि आप सभी को पता है कि ई-श्रम कार्ड के द्वारा One Stop Solution Portal को लांच किया गया है जिसके तहत वैसे लोग जो आई-श्रम कार्ड बनवाए हुए हैं उन सभी को सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा जिसमें से सबसे पहले Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana है

जिसमें आप सभी को 60 वर्ष पूरे होने के बाद ₹3000 महीना दी जाएगी। और ऐसे ही बहुत सारी योजनाएं हैं जिसके तहत आप सभी को सरकार के द्वारा Benefits दिए जाएंगे जिसको लेकर ही One Stop Solution Portal को लांच किया गया है। जिसको लेकर सभी लोग अपना ई-श्रम कार्ड eshram.gov.in के माध्यम से जल्द बनाएं।

eShram One Stop Solution Portal
eShram One Stop Solution Portal

eShram One Stop Solution फ़ायदे?

यदि आपने भी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वार अभी-अभी आई eShram One Stop Solution Portal के तथा आप सभी को इन सभी सुविधाओं को बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा जो कुछ इस प्रकार से- 

  • वन नेशन राशन कार्ड
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 
  • राष्ट्रीय करियर सेवा 
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन और अन्य सभी योजनाएं

eShram Card से कितना पैसा मिलता हैं?

सर्वाइवल रोजगार मंत्रालय के द्वारा आई-श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत 26 अगस्त 2024 से की गई इसके बाद सभी श्रमिकों के खाते में ₹1000 की राशि प्रति माह दिए जा रहे हैं जो कि अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश में यह पैसे मिलते हैं। जिसके तहत यदि आप ही अपना पैसा लेना चाहते हैं तो eshram.gov.in के माध्यम से eKyc करना होगा तभी आप सभी के बैंक खाते में सरकार के द्वारा ई-श्रम ₹1000 की प्रति माह राशि भेजी जाएगी जिसके लिए आप अपना e KYC ऑनलाइन के माध्यम से भी पूरा कर सकते हैं।

eShram One Stop Solution Social Security Welfare Scheme?

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा eShram One Stop Solution पोर्टल को लांच किया गया है जिसके तहत Social Security Welfare Scheme के द्वारा आप सभी को लाभ दिए जाएंगे जिसमें इन सभी Schemes को जोड़ा गया है जो कि कुछ इस प्रकार से- 

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना (PM-SYM)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (NSP)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJBY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • अटल पेंशन योजना 
  • PDS
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAYG)
  • नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम (NSAP)
  • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB- PMJAY)
  • हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (HIS)
  • प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना 
  • National Safai Karamcharis Finance and Development Corporation (NSKFDC)
  • Self employment scheme for rehabilitation of manual Scavengers

eShram One Stop Solution Employment Scheme?

आप सभी को जानकारी के तौर पर बताते चले कि भारत सरकार के द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा 21 अक्टूबर 2024 को eShram One Stop Solution Portal को लांच किया गया है जिसके तहत Employment Scheme के द्वारा आप सभी को लाभ दिए जाएंगे जिसमें इन सभी Schemes को जोड़ा गया है जो कि कुछ इस प्रकार से- 

  • मनरेगा 
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY)
  • गरीब कल्याण रोजगार योजना 
  • Deen Dayal Upadhyay Antyodaya Yojana(Day)
  • पीएम शिव निधि 
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
  •  प्राइम मिनिस्टर एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम(PMEGP)

How Registration eShram One Stop Solution Portal?

श्रम में रोजगार मंत्रालय के द्वार eShram One Stop Solution Portal को लॉन्च किया गया जिसके तहत आप अपना रजिस्ट्रेशन eshram.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप करें – 

  • eShram One Stop Solution रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं 
  •  इसके बाद One Stop Solution Register और e-Shram ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपना Mobile number, Captcha से दर्ज कर Send Otp ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
  •  फिर अपने Aadhaar Number को दर्ज करें और OTP ऑप्शन पर सेलेक्ट करें और Captcha दर्ज करके send otp ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर OTP दर्ज करें और Verify OTP ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  इसके बाद आपके सामने ई-श्रम पोर्टल लॉगिन पेज नजर आएगा 
  • उसमें नया ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें और अपना ई-श्रम कार्ड बनाएं।

डायरेक्ट लिंक 

eShram One Stop Solution Self Registration Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष :

आप सभी को बताते चलें कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई-श्रम वन स्टॉप सॉल्यूशन पोर्टल का आरंभ 21 अक्टूबर 2024 को किया गया है जिसके तहत श्रमिकों को बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है जिसके तहत अपना पंजीकरण इस लेख के माध्यम से कैसे करेंगे और कौन-कौन से नए लाभ मिलेंगे इसकी जानकारियां दी गई है यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपना ई-श्रम कार्ड बना रखे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel