Jeevan Praman Kaise Banaye 2024 : यदि आप भी जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) घर बैठे बनाना चाहते हैं। तो आप सभी को बताते चले कि अब आपको किसी भी Cyber cafe तथा CSC Center या Common Service Center या किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अब घर बैठे ही Jeevan Parman Patra ऑनलाइन के द्वारा बना सकते हैं जिसको लेकर jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से आप सभी जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन के द्वारा बना सकते हैं
साथ ही साथ आप सभी इस घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए Jeevan Praman Kaise Banaye 2024 तो आप सभी इस घर बैठे ही बना सकते हैं जिसको लेकर आप सभी को सरकार के द्वारा 2 App को लांच किया गया है। जिसमें से 1. Jeevan Pramaan App और 2. Aadhar Face RD ऐप की सहायता से आप सभी घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन के द्वारा बना सकते हैं।
Jeevan Praman Kaise Banaye 2024?
जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) यदि आप बनाना चाहते हैं तो इसको लेकर जैसे कि आप सभी को पता है कि पहले Cyber cafe तथा Common Service Center या Vasudha Centre के माध्यम से या अपने ब्लॉक के माध्यम से आप इसे बनवेट थे
लेकिन अब इसको लेकर अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन के द्वारा अपने मोबाइल फोन के दर जरिए मात्र 10 मिनट के अंदर 1. Jeevan Pramaan App और 2. Aadhar Face RD ऐप के द्वारा अपना जीवन प्रमाण पत्र बना तथा डाउनलोड कर सकते हैं।
Jeevan Praman Required Document?
Jeevan Praman Kaise Banaye 2024 इसको लेकर काफी लोग इंतजार में थे तो उन सभी को बताते चले कि अब आप इसे घर बैठे ऑनलाइन के जरिए बना सकते हैं जिसको लेकर ऑनलाइन में आप सभी के पास इन महत्वपूर्ण कागजातों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ, इस प्रकार से हैं –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदक का पीपीओ नंबर
- आवेदक की पेंशन वितरण एजेंट का नाम और पता
Life Certificate Download 2024?
यदि आपने भी अपना जीवन प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आवेदन 1. Jeevan Pramaan App के द्वारा किए हुए हैं तो आप सभी को अपना जीवन प्रमाण पत्र यदि डाउनलोड करना है तो इसे आप सभी jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड करें?
- Jeevan Pramaan पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले jeevanpramaan.gov.in पर जाएं
- इसके बाद PPO User Login ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना Pramaan ID तथा Captcha दर्ज करके Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप सभी के सामने Life Certificate देखने को मिल जाएगा
- फिर Download ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप सभी का Life Certificate डाउनलोड हो जाएगा
How To Apply Jeevan Praman Online 2024?
जीवन प्रमाण पत्र यदि आप ऑनलाइन के द्वारा बनाना चाहते हैं तो आप सभी को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में 1. Jeevan Pramaan App और 2. Aadhar Face RD ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप आवेदन करें –
- Jeevan Praman Patra 2024 मैं बनाने के लिए सबसे पहले Google Play Store से Jeevan Pramaan App इंस्टॉल करें इसके बाद उसे Open करें
- फिर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल ID दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद Operator Name दर्ज करें और Scane ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर Term and Condition को Accept कर Proceed बटन पर क्लिक करें
- फिर अपना Face Authentication की प्रक्रिया को पूरा करें और OTP को दर्ज करें
- और Submit बटन पर क्लिक करें फिर पेंशनधारी का नाम दर्ज करें
- इसके बाद Select Pension Type करें और Organization सेलेक्ट करें
- फिर सभी जानकारियां तथा PPO Number और Account Number को दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद सभी जानकारियां देखने को मिलेंगे उसे Accept करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर Aadhaar Confirmation को Accept करके हुए Scene ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपने Face Authentication की प्रक्रिया को पूरा करें
- फिर आप सभी का Life Certificate बन जाएगा
- उसे जीवन प्रमाण पत्र को लेकर आप ऑनलाइन के द्वारा इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक |
|
Jeevan Pramaan App | Click Here |
Aadhar Face RD | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आप जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) बनवाना चाहते हैं तो आप सभी घर बैठे jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से इसे बना सकते हैं साथ ही साथ इसको लेकर कैसे बनाएंगे इसकी जानकारी है इस लेख में स्टेप बाय स्टेप दी गई है यदि या लेखक अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपना जीवन प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं।