Nalanda Open University PG Admission 2024 : यदि आप भी BA, BSc, BCom किए हुए हैं और आप Open यूनिवर्सिटी के द्वारा PG मैं एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप सभी के लिए अच्छी खबर है क्योंकि नालंदा ओपन विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) के द्वारा वैसे छात्रवण छात्राएं जो BA, BSc, BCom किए हुए हैं वह अपना NOU PG मैं एडमिशन को लेकर आवेदन non.ac.in के माध्यम से आवेदन सेशन 2024 से 25 में कर सकते हैं जिसके लिए एडमिशन की प्रक्रिया की शुरुआत 17 अक्टूबर 2024 से कर दी गई है।
Nalanda Open University PG Admission 2024?
वह सभी छात्र वन छात्राएं जो BA, BSc, BCom किए हुए हैं और आप Master Arts(MA), Master of Science (MSc), Master of Commerce (M.Com), Master’s Library and Information Science (MLIS) की डिग्री के लिए PG में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो उन सभी के लिए अच्छी खबर है क्योंकि नालंदा विश्वविद्यालय के द्वारा Nalanda Open University PG Admission 2024 के लिए आवेदन 17 अक्टूबर 2024 से लेकर 15 नवंबर 2024 तक लिए जाएंगे जिसके लिए आप सभी छात्रवण छात्राएं अपना आवेदन non.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं।
Nalanda Open University PG Admission Required Document?
यदि आप ही नालंदा Open विश्वविद्यालय में अपना PG Admission मैं आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी non.ac.in के माध्यम से इनका Document के साथ आवेदन कर सकते हैं जो कि-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अंक प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) –LNMU PG Admission 2024-26 (Online Apply) : LNMU PG में MA, MSc, MCom, MBa में एडमिशन ऑनलाइन शुरू यहां से करें आवेदन
Nalanda Open University PG Admission?
यदि आप नालंदा ओपन विश्वविद्यालय में पग एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप सभी विश्वविद्यालय से स्नातक यूजी डिग्री होना चाहिए तभी आप सभी अलग-अलग विषयों में पीजी में एडमिशन को लेकर आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए प्रत्येक वर्ष 5600 की राशि आवेदन शुल्क लिए जाएंगे।
How To Apply for Nalanda Open University PG Admission?
नालंदा ओपन विश्वविद्यालय में यदि आप पीजी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप सभी non.ac.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार आवेदन करें-
- Nalanda Open University PG Admission आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट non.ac.in पर जाएं
- इसके बाद Registration ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपने Personal Details को दर्ज करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें
- अगले पेज में अपने शैक्षिक योग्यता की डिटेल्स को दर्ज करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपने Documents को Uploads करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर अपना भुगतान को Net Banking, Credit Card, Debit Card के माध्यम से जमा करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म देखने को मिल जाएगा, जिसे आप प्रिंट आउट कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक |
|
PG Admission | Click Here |
NOU PG Admission Last Date | 15 नवंबर 2024 |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आप ही BA, BSc, BCom किए हुए हैं और आप आप नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के द्वारा PG करना चाहते हैं और आप Nalanda Open University PG Admission 2024 को करना चाहते हैं क्योंकि Ma, MSc, M.Com, MLIS की डिग्री के लिए एडमिशन करना चाहते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया को 17 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है जिसके बारे में इसलिए एक में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां बताई गई है ज्यादा जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9341508577 और 9341508580 पर कॉल करके जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो Nalanda ओपन विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी में एडमिशन लेना चाहते हैं।
1440 12 batchit Nagar Jalandhar