PVC Voter ID Card Order 2024 : Voter ID कार्ड PVC फ्री में ऑडर करें मात्र 5 दिन में घर पे आयेगा, ऐसे करें आवेदन

PVC Voter ID Card Order 2024 : यदि आप भी भारत के मूल निवासी है तो आप सभी को पता है कि भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत के मूल निवासियों के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए जो की 18 वर्ष की आयु पूरे होने पर सभी व्यक्तियों को मूल रूप से भारतीय मतदाता पहचान पत्र देश के नगर पालिका तथा राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मतदान डालने योग्य समय भारतीय नागरिक को यह पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है जिसकी शुरुआत 1993 में की गई थी जिसके तहत लाखों लोगों का पहचान पत्र बनाया जा चुका है

इसके बाद सभी लोग अपना Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) को घर बैठे PVC Voter ID Card Order 2024 मैं करना चाहते हैं तो आप सभी को इस लेख के माध्यम से Online तथा Offline के जरिए घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अपना पहचान पत्र PVC Voter ID को ऑर्डर कर सकते हैं। जिसके लिए आप सभी eci.gov.in तथा voters.eci.gov.in के माध्यम से अपना पहचान पत्र Order कर सकते हैं।

PVC Voter ID Card Order 2024?

आप सभी को जानकारी के तौर पर बताते चले की वह सभी लोग जो अपना Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) को Online के द्वारा ही घर बैठे PVC Voter ID Card Order भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से इसको लेकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं

आवेदन करने में आप सभी को Form-8 भरने की आवश्यकता होगी जिसके जरिए आप सभी अपना पहचान पत्र को ऑनलाइन के द्वारा pvc voter id card print order online कर मंगवा सकते हैं। साथ ही साथ इस Offline के माध्यम से भी Order कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी को etcupdate.in के माध्यम से इस Order कर सकते हैं।

PVC Voter ID Card Order 2024
PVC Voter ID Card Order 2024

PVC Voter ID Card Order Required Document?

यदि आप भी Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए बनवाए हुए हैं और आप पहचान पत्र का उपयोग किसी भी कार्यालय में करना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि हम इसे ऑनलाइन के जरिए PVC Pvc Voter Id card Order Online कैसे करेंगे जिसको लेकर आप सभी अपना पहचान पत्र PVC कार्ड में ऑर्डर कर सकते हैं इसके लिए इन महत्वपूर्ण कागजातो की आवश्यकता होगी- 

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर 
  • पहचान पत्र (EPIC Number) 
  • पहचान पत्र से लिंक मोबाइल नंबर

PVC Voter ID Card Order मैं कितना खर्च लगता है?

यदि आपके पास भी Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) है और आप सभी उसे PVC कार्ड में मंगवाना चाहते हैं तो आप सभी उसे भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)के आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से बिल्कुल फ्री में मंगवा सकते हैं जिसके लिए आप सभी को कोई भी पैसा नहीं लगता है इसे आप बिल्कुल फ्री में मंगवा सकते हैं।

PVC Voter ID Card Order कहां से करें?

वैसे लोग जो अपना पहचान पत्र (Voter ID Card) ऑनलाइन के द्वारा घर पर मंगवाना चाहते हैं तो आप सभी इस घर बैठे Speed Post के माध्यम से मंगवा सकते हैं जिसके लिए आप सभी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जिसको लेकर voters.eci.gov.in के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर बिल्कुल फ्री में बिना कोई शुल्क के मंगवा सकते हैं।

PVC Voter ID Card आने में कितना समय लगता है?

आप सभी को बताते चले की पहचान पत्र (Voter ID Card) PVC कार्ड में मंगवाने के लिए Order करते हैं तो आप सभी का Order करने के साथ से 14 दिनों के भीतर आपके घर पर Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) PVC कार्ड में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है जिसके तहत आप सभी को आपके पंचायत के डाक विभाग के द्वारा यह आर्डर प्राप्त होता है जिसका स्थिति भी आप सभी voters.eci.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

PVC Voter ID Card Order कैसे करें?

यदि आप भी पहचान पत्र को घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा मंगवाना चाहते हैं वह भी PVC कार्ड में तो इसके लिए आप सभी voters.eci.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप ऑर्डर करें- 

  • Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) PVC कार्ड में मंगवाने के लिए सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं 
  • इसके बाद Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना Mobile Number, Captcha दर्ज करके Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर OTP Verify करें और अपना New Password बनाएं 
  • Password बनने के बाद Sign ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपना Mobile Number, Password &  Captcha दर्ज करके Login ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  फिर आप सभी के सामने New Page खुलेगा 
  • उसमें Form 8 ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपना Identification Card Number(EPIC Number) दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें 
  • फिर नीचे Scordown करें Captcha दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आप सभी का Order Successfully Placed हो जाएगा
  • इसके बाद आप सभी को एक Tracking Number देखने को मिलेगा।

डायरेक्ट लिंक 

PVC Voter ID Card Order Click Here
Order Voter ID PVC Card Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

 यदि आप भी Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) PVC कार्ड में प्रिंट करवाने के लिए ऑनलाइन कैसे करेंगे इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है जिसे आप देखते हुए अपना आवेदन कर सकते हैं जिसमें आप सभी को आवेदन करने में कोई भी खर्च नहीं लगता है यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपना पीवीसी पहचान पत्र ऑनलाइन के द्वारा मंगवाना चाहते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel